रायबरेली: गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अघौरा घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पड़ोस के गांव गुरुबख्श सिंह का पुरवा की रहने वाली विवाहिता ने अपने तीन बच्चियों और देवर के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया. आस पास मौजूद लोगों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन नदी में डूबने से उसके देवर और तीन बेटियों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के देवर और तीनों बेटियों के शवों को बरामद कर लिया.
पति की पिटाई से क्षुब्ध महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
महिला अपने पति अमरनाथ की पिटाई से क्षुब्ध होकर शुक्रवार की सुबह अपने विकलांग देवर अमरदेव और अपनी तीन बेटियां, हिमांशी, दामिनी और रोशनी के साथ मायके जाने के लिए निकली थी. लेकिन रास्ते में पड़ने वाले अघौरा घाट के पास नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना में उसके देवर और तीनो बेटियों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
महिला से पूछने पर उसने बताया कि देवर के साथ अवैध संबंध के शक में उसका पति उसको मारता पीटता था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.