ETV Bharat / state

बेड पर मिला महिला का शव, परिजनों ने बैंक मैनेजर पर लगाया हत्या का आरोप - बैंक मैनेजर पर हत्या का आरोप

रायबरेली जिले में रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक महिला का शव मिला है. मृतक महिला के परिजनों ने बैंक मैनेजर व उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के परिजनों ने बैंक मैनेजर पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने बैंक मैनेजर पर लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 10:25 PM IST

रायबरेली : जिले में रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक महिला का शव मिला. महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क को बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खाली करवाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम प्रीति था. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में रहती थी. प्रीति पिछले कई वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. अपनी गुजर बसर के लिए वह इंदिरा नगर कालोनी में एक बैंक मैनेजर के घर खाना बनाने का काम करती थी. बीते शनिवार को वह अपने घर से बैंक मैनेजर के यहां खाना बनाने के लिए गई थी. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला. रविवार की सुबह एक स्थानीय युवक लवकुश ने परिजनों पर फोन करके बताया कि प्रीती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. प्रीती के परिजनों ने बताया कि शव बेड पर पड़ा हुआ मिला था और गले में चोट के निशान थे.

परिजनों ने बैंक मैनेजर पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने बैंक मैनेजर व एक अन्य व्यक्ति लवकुश पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रीती बैंक मैनेजर के घर पर काम करती थी. बैंक मैनेजर ने एक अन्य व्यक्ति लवकुश के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस की कार्रवाई से नाखुश मृतक महिला के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए.

पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया कि मृतक महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, मामले की जांच की जा रही है.

इसे पढ़ें - थाने पहुंचकर बोला मासूम- घर में दो दिन से नहीं बना खाना, चौकी इंचार्ज ने की मदद

रायबरेली : जिले में रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक महिला का शव मिला. महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क को बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खाली करवाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम प्रीति था. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में रहती थी. प्रीति पिछले कई वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. अपनी गुजर बसर के लिए वह इंदिरा नगर कालोनी में एक बैंक मैनेजर के घर खाना बनाने का काम करती थी. बीते शनिवार को वह अपने घर से बैंक मैनेजर के यहां खाना बनाने के लिए गई थी. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला. रविवार की सुबह एक स्थानीय युवक लवकुश ने परिजनों पर फोन करके बताया कि प्रीती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. प्रीती के परिजनों ने बताया कि शव बेड पर पड़ा हुआ मिला था और गले में चोट के निशान थे.

परिजनों ने बैंक मैनेजर पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने बैंक मैनेजर व एक अन्य व्यक्ति लवकुश पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रीती बैंक मैनेजर के घर पर काम करती थी. बैंक मैनेजर ने एक अन्य व्यक्ति लवकुश के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस की कार्रवाई से नाखुश मृतक महिला के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए.

पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया कि मृतक महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, मामले की जांच की जा रही है.

इसे पढ़ें - थाने पहुंचकर बोला मासूम- घर में दो दिन से नहीं बना खाना, चौकी इंचार्ज ने की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.