ETV Bharat / state

झगड़े के बाद पत्नी ने पति को मारा चाकू, हालत गंभीर - रायबरेली ताजा खबर

रायबरेली जिले में आपसी विवाद में पत्नी ने पति को चाकू मार दिया. चाकू के हमले से पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
रायबरेली में पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:43 PM IST

रायबरेलीः गुरुवार को रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी की आपसी विवाद हो गया. आपसी झड़गे से गुस्साई पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. पति के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लहूलुहान व्यक्ति को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया.

घटना जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के थुलेंडी गांव की है, जहां मोहम्मद असलम का उसकी पत्नी परवीन बानो से कुछ माह पहले तलाक हो गया था. तलाक के बाद पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते थे. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद हो गया. इसके बाद उनके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.

जब स्थानीय लोग शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी हुई. इसके बाद घायल असलम को गांव के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तलाक के बावजूद भी पत्नी परवीन बानो जबरिया पति के घर में रह रही थी. पति ने कई बार उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गई.

रायबरेलीः गुरुवार को रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी की आपसी विवाद हो गया. आपसी झड़गे से गुस्साई पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. पति के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लहूलुहान व्यक्ति को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया.

घटना जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के थुलेंडी गांव की है, जहां मोहम्मद असलम का उसकी पत्नी परवीन बानो से कुछ माह पहले तलाक हो गया था. तलाक के बाद पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते थे. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद हो गया. इसके बाद उनके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.

जब स्थानीय लोग शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी हुई. इसके बाद घायल असलम को गांव के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तलाक के बावजूद भी पत्नी परवीन बानो जबरिया पति के घर में रह रही थी. पति ने कई बार उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गई.

यह भी पढ़ें-कासगंज में बेटे पर तमंचा रख महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.