रायबरेली : प्रधानमंत्री मोदी के अमेठी दौरे से ठीक पहले पड़ोसी जनपद रायबरेली में भाजपा-कांग्रेस के बीच स्पाइसी राजनीति शुरू हो गई है. जहां एक ओर रायबरेली में प्रियंका को फ्लॉप करार देने वाले पोस्टर देखें जा रहे हैं, वहीं अमेठी में पीएम पर कटाक्ष करते पोस्टर भी लगाए जाने की खबर है.
दरअसल बीते 22 फरवरी को रायबरेली में निर्मित स्पाइस पार्क का इनॉग्रेशन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नई दिल्ली से ही कर दिए गया. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुए कार्यक्रम को बेहद गोपनीय तरीक़े से आयोजित किए जाने पर स्थानीय कांग्रेसियों ने कड़ा ऐतराज जताया है. कांग्रेसी इसको अपनी नेता व स्थानीय सांसद सोनिया गांधी की देन करार देते हुए भाजपा द्वारा छोटी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष वीके शुक्ला ने बताया कि चुनाव के ठीक पहले चोरी छिपे तरीके से किए गए इस कार्य को कतई नेक दिल से किया गया नहीं माना जा सकता. किसानों को उनकी लागत के अच्छे मूल्य के लिए इस पार्क का शिलान्यास वर्ष 2013 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय सांसद सोनिया गांधी द्वारा किया गया था.
योजना से मिंट व मसाला किसानों को मिलेगी मदद
वहीं स्थानीय भाजपा नेता ने गांधी परिवार द्वारा रायबरेली का विकास कराये जाने की बात को एक सिरे से नकारते हुए कहा कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लोगों को सिर्फ धोखा देने का कार्य किया है. वहीं मोदी सरकार में ही रायबरेली का सही मायनों में विकास किया जा रहा है. रायबरेली स्थित इस पार्क के वर्तमान प्रबंधक रमेश नायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस बात का दावा किया कि उनके विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए स्थानीय सांसद को भी आमंत्रित किया गया था. रायबरेली की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मिंट व अन्य मसालों के किसानों को इस पार्क की शुरुआत से बड़ा लाभ मिलेगा.