रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन के तहत भारत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालय बनवाने की बात कर रहे हैं. वहीं इस मिशन को सफल बनाने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं, लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मंसूबे को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला -
- मामला रायबरेली के महराजगंज ब्लॉक के राघवपुर ग्राम सभा के देवी खेड़ा गांव का है.
- यहां आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
- इस गांव में आधे ज्यादा परिवारों को आज तक शौचालय तक नसीब नहीं हो सका है.
- जिसके चलते अभी भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं.
- वहीं गांव वालों का कहना है अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्हें योजनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- जब कि इस गांव में लगभग 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति व 30 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं.
- आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण घरों में शौचालय बनवाने में असमर्थ हैं.
- इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ऑनलाइन पोर्टल पर भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये बहुत की गंभीर मामला है जिसकी जांच करवाया जाएगा. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- नेहा शर्मा, जिला अधिकारी, रायबरेली