ETV Bharat / state

18 को अमेठी में पदयात्रा तो 19 दिसंबर को रायबरेली में महिलाओं से कांग्रेस का 'शक्ति संवाद' - Congress rally in Amethi and Rae Bareli

यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है. इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी.

18 को अमेठी में पदयात्रा तो 19 दिसंबर को रायबरेली में महिलाओं से कांग्रेस का 'शक्ति संवाद'
18 को अमेठी में पदयात्रा तो 19 दिसंबर को रायबरेली में महिलाओं से कांग्रेस का 'शक्ति संवाद'
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:48 PM IST

लखनऊ. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. इसी क्रम में 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के साथ 18 दिसंबर को अमेठी में 'प्रतिज्ञा पदयात्रा’ निकाली जा रही है.

यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगे. वहीं, 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ होगा जहां प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ कांग्रेस के महिला घोषणपात्र पर बातचीत करेंगी. 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में किसान रैली, मेरठ में मैराथन दौड़ और शाहजहांपुर में अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां के शहादत दिवस पर विशेष आयोजन होगा.

यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.

कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है. इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल होंगी. ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के तहत होने जा रही ये यात्रा दिन में 10 बजे जगदीशपुर से शुरू होकर हरीमऊ तक जाएगी.

यात्रा के समापन पर एक विशाल जनसभा होगी जिसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे. डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव धर्म और जाति की जगह जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, कांग्रेस इसकी पूरी कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने के एलान आदि बिंदुओं को लेकर 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ का आयोजन किया गया है. रायबरेली ज़िला अस्पताल के निकट रिफॉर्म क्लब मैदान में दिन के 11 बजे ये ‘शक्ति संवाद’ शुरू होगा.

कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में ‘किसान रैली’ करेगी जिसे गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल संबोधित करेंगे. इसके अलावा ‘मेरठ में लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया है.

इसमें ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले मशहूर मुक्केबा़ज़ विजेंद्र सिंह, फेमिना मिस इंडिया-2021 रह चुकीं मान्या सिंह और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अर्चना गौतम भाग लेंगी. साथ ही आज़ादी के 75वें वर्ष पर आयोजित हो रहे कांग्रेस के समारोहों की शृंखला में शाहजहांपुर में एक विशेष कार्यक्रम होगा.

19 दिसंबर को ही महान क्रांतिकारी अशफ़ाकुल्लाह खां के शहादत दिवस पर कार्यक्रम ‘क्या हमारे दिल में है’ शीर्षक के तहत होगा. स्वतंत्रता संघर्ष की बलिदानी विरासत पर चर्चा के लिए आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और क्रांतिकारियों तथा क्रांतिकारी आंदोलन पर तमाम पुस्तकें लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक सुधीर विद्यार्थी संबोधित करेंगे.

डाॅ.श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अकेली विपक्षी पार्टी है जो लगातार बीजेपी से राजनीतिक और वैचारिक मोर्चा ले रही है. कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा. यूपी सपा, बसपा और भाजपा के 32 सालों से जारी कुशासन के अंधेरे से बाहर आएगा.

लखनऊ. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. इसी क्रम में 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के साथ 18 दिसंबर को अमेठी में 'प्रतिज्ञा पदयात्रा’ निकाली जा रही है.

यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगे. वहीं, 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ होगा जहां प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ कांग्रेस के महिला घोषणपात्र पर बातचीत करेंगी. 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में किसान रैली, मेरठ में मैराथन दौड़ और शाहजहांपुर में अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां के शहादत दिवस पर विशेष आयोजन होगा.

यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.

कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है. इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल होंगी. ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के तहत होने जा रही ये यात्रा दिन में 10 बजे जगदीशपुर से शुरू होकर हरीमऊ तक जाएगी.

यात्रा के समापन पर एक विशाल जनसभा होगी जिसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे. डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव धर्म और जाति की जगह जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, कांग्रेस इसकी पूरी कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने के एलान आदि बिंदुओं को लेकर 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ का आयोजन किया गया है. रायबरेली ज़िला अस्पताल के निकट रिफॉर्म क्लब मैदान में दिन के 11 बजे ये ‘शक्ति संवाद’ शुरू होगा.

कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में ‘किसान रैली’ करेगी जिसे गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल संबोधित करेंगे. इसके अलावा ‘मेरठ में लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया है.

इसमें ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले मशहूर मुक्केबा़ज़ विजेंद्र सिंह, फेमिना मिस इंडिया-2021 रह चुकीं मान्या सिंह और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अर्चना गौतम भाग लेंगी. साथ ही आज़ादी के 75वें वर्ष पर आयोजित हो रहे कांग्रेस के समारोहों की शृंखला में शाहजहांपुर में एक विशेष कार्यक्रम होगा.

19 दिसंबर को ही महान क्रांतिकारी अशफ़ाकुल्लाह खां के शहादत दिवस पर कार्यक्रम ‘क्या हमारे दिल में है’ शीर्षक के तहत होगा. स्वतंत्रता संघर्ष की बलिदानी विरासत पर चर्चा के लिए आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और क्रांतिकारियों तथा क्रांतिकारी आंदोलन पर तमाम पुस्तकें लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक सुधीर विद्यार्थी संबोधित करेंगे.

डाॅ.श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अकेली विपक्षी पार्टी है जो लगातार बीजेपी से राजनीतिक और वैचारिक मोर्चा ले रही है. कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा. यूपी सपा, बसपा और भाजपा के 32 सालों से जारी कुशासन के अंधेरे से बाहर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.