रायबरेलीः प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर की भी बुधवार को मौत हो गई थी. गनर की मौत की खबर से रायबरेली जिले के कोरिहरा गांव में मौजूद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, गुरुवार को पुलिसकर्मी का गंगा के किनारे गेंगासो घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मृतक की मां ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से हत्यारोपियों को ऐसी सजा देने को कहा, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए.
मृतक पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 1 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके साथ ही मृतक पुलिसकर्मी के छोटे भाई और बहन के लिए सरकारी नौकरी भी मांगी है. पुलिसकर्मी राघवेंद्र की मां अपर्णा सिंह ने कहा कि जिसने भी इस हत्याकांड को कराया हो, उसके बच्चों को उन हत्यारों के सामने काटा जाए और उसके बाद उन्हें सजा दी जाए, जिससे उसे भी एक मां को अपने बच्चे खोने के दर्द का एहसान हो सके.
सिपाही के अंतिम संस्कार में एडीजी ए सतीश गणेश, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिस विभाग के आलाधिकारी ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, क्षेत्र के हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद राघवेंद्र सिंह के आखिरी विदाई में शामिल हुए.
बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे एक गनर संदीप की भी मौत हो गई थी. वहीं, दूसरे गनर राघवेंद्र की हालत गंभीर थी, जिसका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. बुधवार शाम राघवेंद्र की भी सांसें थम गईं. इसकी सूचना जैसे ही पुलिसकर्मी के पैतृक गांव कोरिहरा पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.