रायबरेली : केंद्रीय मंत्री उमा भारती मंगलवार को रायबरेली के गुरुबख्शगंज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंची थीं. इसी दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर विकास न करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्हें घर में बैठकर प्रायश्चित करने की सलाह भी दे डाली.
क्या कहा उमा भारती ने-
- जनपद में गुरुबख्शगंज के एक निजी स्कूल में जनसभा को संबोधित किया.
- भाजपा प्रत्यशी रमेश सिंह के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
- मंच से अपनी पुरानी यादों को साझा किया.
- गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने रायबरेली की जनता को ठगा है.
- यहां कोई विकास का काम नहीं किया है.
- अब इन लोगों को घर में बैठकर इसका प्रायश्चित करना चाहिए.
- इस दौरान उमा भारती के तेवरों में कुछ कमी दिखी.
- भाजपा की फायर ब्रांड नेता इस दौरे में कुछ खामोश दिखीं.
- उन्होंने मंच से प्रियंका और राहुल के साथी ही सोनिया गांधी पर भी जमकर हमले किये.
इन्होंने कुछ काम तो किया नहीं रायबरेली में, तो अब घर में बैठकर अपना ख्याल रखें और प्रायश्चित करें. पूजा-पाठ से ही तो पापों का प्रायश्चित होगा.
- उमा भारती, केंद्रीय मंत्री