ETV Bharat / state

रायबरेली में दो ट्रकों की भिड़ंत, तीन की मौत - रायबरेली की ताजी खबर

two-trucks-collide-in-rae-bareli-three-dead
two-trucks-collide-in-rae-bareli-three-dead
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:43 AM IST

09:01 November 28

रायबरेली में दो ट्रकों की भिड़ंत, तीन की मौत

रायबरेलीः जिले में तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर (Two trucks collide) हो गई. इस हादसे में दो चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास हुआ.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक की रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और चालक फंस गए.

आस-पास के लोगो ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों से चालकों और क्लीनरों को निकाला. दोनों ट्रकों के चालकों व एक क्लीनर की मौत हो गई. एक क्लीनर गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि मृतकों को चिन्हित करके तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक कहां के रहने वाले हैं, उनकी पहचान के लिए टीमें लगा दी गई हैं. रात में घायलों को अस्पताल लाया गया था, जहां दो की मौत हो गई, जबकि एक ड्राइवर की मौत बाद में हुई.

ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

09:01 November 28

रायबरेली में दो ट्रकों की भिड़ंत, तीन की मौत

रायबरेलीः जिले में तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर (Two trucks collide) हो गई. इस हादसे में दो चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास हुआ.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक की रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और चालक फंस गए.

आस-पास के लोगो ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों से चालकों और क्लीनरों को निकाला. दोनों ट्रकों के चालकों व एक क्लीनर की मौत हो गई. एक क्लीनर गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि मृतकों को चिन्हित करके तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक कहां के रहने वाले हैं, उनकी पहचान के लिए टीमें लगा दी गई हैं. रात में घायलों को अस्पताल लाया गया था, जहां दो की मौत हो गई, जबकि एक ड्राइवर की मौत बाद में हुई.

ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.