रायबरेली: तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इसके चलते आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जे भदोखर थाना क्षेत्र में होली के हुड़दंग में तेज रफ्तार के कारण की दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी.
जिला अस्पताल के ईमओ डॉ. प्रशांत तिवारी के मुताबिक, आज होली का पर्व है. लोग इसे बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं. लेकिन इसी दौरान लखनऊ प्रयागराज रास्ट्रीय राजमार्ग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाइकों की आमने-सामने की भिंड़त में पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों की मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
गौरतलब है कि दोनों बाइकों की टक्कर में बाइक सवार हरचंदपुर निवासी रोहित और एक अज्ञात युवक की मौत हुई है, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बारे में जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- होली पर मथुरा में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, देखें कैसे सड़क पर युवकों को पीट रही