रायबरेली : सोशल मीडिया पर विदेशी महिलाओं की प्रोफाइल बनाकर लोगों को कीमती गिफ्ट देने व अपनी संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गैंग को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने अबतक करीबन 10 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
रायबरेली की युवती से 32 लाख रुपये की ठगी
रायबरेली मिल एरिया की रहने वाली युवती से सोशल साइट पर दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम नाइजीरिया के तीन युवकों ने 32 लाख की आनलाइन ठगी की थी. मामले की शिकायत मिल एरिया थाने में की गई थी. इसके बाद मिल एरिया पुलिस, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने दिल्ली में छापामारी कर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा कर नाइजीरिया के तीन युवकों को पकड़ लिया. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आईडी, पास पोर्ट सहित भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
लंदन की डॉ हैरी बनकर करते थे ठगी
एसएसपी एसटीएफ हेमराज ने बताया कि पश्चिम नाइजीरिया के रहने वाले ओकोउ क्रिस्चियन, लबाए के जस्टिन व नालुई हिकेंथ इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर डॉ हैरी एनरिक निवासी इंग्लैंड की आईडी से चैट करते थे. चैटिंग के जरिए दोस्ती करते थे और फिर उपहार भेजने के नाम पर कस्टम डयूटी चार्ज, मनी ट्रांसफर के नाम पर बैंक खातों से रुपये मंगाते थे.
तीनों युवक खुद को इंग्लैंड, अमेरिका का निवासी बताते थे. इनके झांसे में मिल एरिया की एक युवती भी आ गई. इससे तीनों ने चैटिंग कर दोस्ती की और फिर उपहार भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर ली. रुपये ठगने के बाद इन्होंने युवती के सोशल साइट को बंद कर दिया. इस पर युवती ने मिल एरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मामला पुलिस हेड क्वाटर तक पहुंचा और एसटीएफ और लखनऊ पुलिस मिल एरिया पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी.
पुलिस की जांच में पता चला है कि ये तीनों विदेशी युवक दिल्ली में बैठकर फोन के जरिए चैटिंग कर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर उनसे ठगी करते थे. मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी विदेशी युवक काफी शातिर हैं. आरोपियों ने अब तक पूछताछ में 32 लाख रुपये की ठगी की बात स्वीकार की है. इनके कब्जे से 5 लैपटॉप, 10 फोन, तीन इंटरनेट मॉडम, एक राउटर, एक पासपोर्ट कॉपी, 2 सिम कार्ड, सोने के आभूषण आदि बरामद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को जेल भेज का काम कर रही है.
ऐसे करते थे
ठगीपूछताछ पर गिरफ्तार हुए नाइजीरियाई युवकों ने बताया कि वह नकली जेवर और उपहारों को सोशल साइट पर दिखाते थे तथा आयकर विभाग व रिजर्व बैंक का फर्जी प्रमाण पत्र लैपटॉप पर तैयार करते थे. इसके बाद लड़कियों को बातों में फंसाकर रुपयों की ठगी करते थे.
इसे भी पढे़ं- भारत सरकार बूस्टर खुराक देना कब आरंभ करेगी: राहुल गांधी
एसएसपी एसटीएफ हेमराज ने बताया फिलहाल एसटीएफ इन युवकों से गैंग के बाकी सभी सदस्यों की जानकारी जुटाएगा. साथ ही इन्होंने और किन किन लोगों के साथ ठगी की है, उनका पता लगाकर उनके ठगे हुए पैसों की रिकवरी करवाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप