रायबरेली: जनपद में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिरों में जमकर सजावट देखने को मिली. लॉकडाउन की वजह से भले ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में नहीं उमड़ी, लेकिन मंदिर के सजावट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं देखी गई.
मंदिरों में की गई विशेष आरती
शहरों के ज्यादातर क्षेत्रों के मंदिरों में हनुमान जयंती होने के कारण पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. हालांकि भक्तों की आवाजाही न होने के कारण भंडारे जैसे भव्य आयोजनों का कार्यक्रम नहीं किया गया था. पुजारियों ने नियमित पूजा-पाठ और जयंती विशेष पूजन का आयोजन सुनिश्चित किया.
![हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों को सजाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-01-hanuman-jayanti-celebrated-pkg-7203796_08042020173805_0804f_1586347685_230.jpg)