रायबरेली: देश भर में बुधवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया. लॉकडाउन के कारण भले ही आम भक्तजन बजरंग बली के धामों में पहुंच कर हाजरी नहीं लगा सके लेकिन इस घातक महामारी की लड़ाई-लड़ते लोग अपने-अपने तरीकों से अंजनी पुत्र की उपासना में लीन दिखे. रायबरेली के प्रख्यात पशु सेवी श्याम साधु ने विशेष तरीके से हनुमान जयंती मनाते हुए वानर भोज का आयोजन किया.
वानर भोज के माध्यम से बजरंगबली की उपासना करने वाले श्याम साधु ने बताया कि वानरों को भरपेट भोजन कराना ही सही मायने में हनुमान जी की पूजा है. भगवान का साकार रुप होने के नाते इनकी सेवा को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य अपनाया है. लॉकडाउन होने के कारण इनको भूखे पेट रहना पड़ रहा है. शायद उनके प्रयास से इन वानरों की भूख मिट सके.
श्याम साधु ने बताया कि एक स्वप्न के आधार पर 09 मार्च 1975 से उन्होंने वानर भोज के आयोजन की शुरुआत की थी. अब वह लगातार अनवरत जारी है. इस दौरान उनके जीवन मे बहुत से चमत्कार हुए हैं और बहुत से लोग उनसे प्रेरित होकर ऐसे आयोजन करने लगे.
इसे भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का LOGO जारी, राम के साथ मौजूद हैं हनुमान