ETV Bharat / state

मुनव्वर राना का बयान उनकी दकियानूसी सोच- स्वामी प्रसाद मौर्य - रायबरेली की खबर

उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को रायबरेली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक तरफ जहां उन्होंने मुन्नवर राना के बयान पर सवाल खड़े किए, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया.

स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:15 PM IST

रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को रायबरेली पहुंचे थे. यहां वो शहर के मनिका सिनेमा मार्ग पर स्थित निजी होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आये थे. मुन्नवर राना के भारत की तुलना अफगानिस्तान करने के मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये इन लोगों की दकियानूसी सोच है. साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मणों को लुभाने के सवाल पर कहा कि ब्राह्मण समझदार हैं और उन्हें कोई बरगला नहीं सकता है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता का विरोध किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी का दावा भी किया.

बताते चलें कि देश-विदेश में मशहूर शायर मुनव्वर राना अपने देश विरोधी बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दो दिन पहले भी उन्होंने भारत व उत्तर प्रदेश को अफगानिस्तान से ज्यादा असुरक्षित होने का बयान मीडिया में दिया था, जिसको लेकर वो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. वहीं आज शहर में आये प्रदेश के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से जब मुनव्वर राना के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो देश के नामचीन शायर हैं और विद्वान भी हैं, लेकिन अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता को उन्होंने सही ठहरा कर अपनी दकियानूसी सोच का परिचय दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च

साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान जिस तरह से महिलाओं व बच्चों का उत्पीड़न कर रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है. ये मानवता के लिए शर्म करने की बात है. वहीं राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मणों को लुभाने की बात पर कहा कि ब्राह्मण समाज का सबसे बुद्धजीवी वर्ग है. वो दूसरों को रास्ता दिखाता है व समझदार है. उन्हें कोई लुभा व लालच नहीं दे सकता. उन्हें बरगलाया नहीं जा सकता है. वो खुद ही दूसरों को सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से बीजेपी के साथ रहे हैं और इस बार भी वो भाजपा के साथ ही हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के सवाल पर कहा कि हम भारी बहुमत से फिर सत्ता में वापसी करेंगे, हमारे कार्य से जनता खुश है.

रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को रायबरेली पहुंचे थे. यहां वो शहर के मनिका सिनेमा मार्ग पर स्थित निजी होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आये थे. मुन्नवर राना के भारत की तुलना अफगानिस्तान करने के मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये इन लोगों की दकियानूसी सोच है. साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मणों को लुभाने के सवाल पर कहा कि ब्राह्मण समझदार हैं और उन्हें कोई बरगला नहीं सकता है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता का विरोध किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी का दावा भी किया.

बताते चलें कि देश-विदेश में मशहूर शायर मुनव्वर राना अपने देश विरोधी बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दो दिन पहले भी उन्होंने भारत व उत्तर प्रदेश को अफगानिस्तान से ज्यादा असुरक्षित होने का बयान मीडिया में दिया था, जिसको लेकर वो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. वहीं आज शहर में आये प्रदेश के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से जब मुनव्वर राना के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो देश के नामचीन शायर हैं और विद्वान भी हैं, लेकिन अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता को उन्होंने सही ठहरा कर अपनी दकियानूसी सोच का परिचय दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च

साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान जिस तरह से महिलाओं व बच्चों का उत्पीड़न कर रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है. ये मानवता के लिए शर्म करने की बात है. वहीं राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मणों को लुभाने की बात पर कहा कि ब्राह्मण समाज का सबसे बुद्धजीवी वर्ग है. वो दूसरों को रास्ता दिखाता है व समझदार है. उन्हें कोई लुभा व लालच नहीं दे सकता. उन्हें बरगलाया नहीं जा सकता है. वो खुद ही दूसरों को सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से बीजेपी के साथ रहे हैं और इस बार भी वो भाजपा के साथ ही हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के सवाल पर कहा कि हम भारी बहुमत से फिर सत्ता में वापसी करेंगे, हमारे कार्य से जनता खुश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.