रायबरेलीः जिले में दो दिन पहले शिक्षिका की पिटाई से आहत होकर 7वीं के छात्र यश के आत्महत्या मामले (student committed suicide in rai bareilly) ने तूल पकड़ लिया है. छात्र यश के आत्महत्या के मामले में कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को स्कूल के सामने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. वहीं, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.
गौरतलब है कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कॉलोनी निवासी यश सेंट पीटर स्कूल में 7वीं का छात्र था. गुरुवार को परीक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया था और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से आहत होकर यश ने घर पर आकर कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगा ली. कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.
वहीं, प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि मृतक छात्र के चाचा से बात हो गई है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने पर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के अपराध में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नकल करने पर स्कूल में टीचर ने की बेइज्जती, सातवीं के छात्र ने फांसी लगाई