रायबरेली: जिले में मादक पदार्थो की तस्करी में दो बार गिरफ्तार किए गए करुणेश उर्फ करुणाशंकर उर्फ सर्वेश के पैतृक आवास को पुलिस ने कुर्क कर दिया. यह आवास उसकी पत्नी के नाम था. कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कराई. इसके बाद मकान की कुर्की की गई. मकान की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है.
डीएम के आदेश पर शनिवार को जिले में पुलिस ने करुणेश उर्फ करुणाशंकर के मकान की कुर्की की कार्रवाई की. इससे पहले ढोल बजाकर अनाउंसमेंट किया गया. बता दें कि करुणेश 2019 व 2022 में गांजे की तस्करी में पकड़ा गया था. भदोखर पुलिस ने उसे 14 कुंतल गांजे के साथ गिरफ्तार किया था.
2022 में उसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही की गई थी. मामले की विवेचना मिल एरिया थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है. उसने गांव में एक आलीशान घर बनवाया था जोकि इसकी पत्नी आरती के नाम था. पुलिस ने जब आरती से उसकी आय पूछी तो वह कुछ भी नहीं बता सकी. इसके बाद मकान की कुर्की की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः 11 साल की उम्र से तबला सम्राट पंडित किशन महाराज ने शुरू किया था रियाज, आज मनाई जा रही जयंती
ये भी पढ़ेंः पुजारी राजू दास का ऐलान, अंकिता के कातिल शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम