रायबरेली : सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अमेठी सांंसद संकल्पित नजर आ रही हैं. सलोन अमेठी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जो जनपद रायबरेली का अभिन्न अंग है और काफी वर्षों से विकास से अछूता रहा है. सांसद महोदया ने सलोन के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग मंत्रालयों को एक साथ चार पत्र लिखे हैं. जल्द ही वह सलोन विधानसभा क्षेत्र में रुख कर सकती हैं.
सांसद स्मृति ईरानी ने 19 अगस्त को सलोन क्षेत्र के विकास को लेकर योगी आदित्यनाथ और मोदी सरकार के दो सहयोगी मंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुकी हैं. उन्होंने अपने पत्र में सलोन के समसपुर पक्षी विहार के सौंदर्यीकरण से लेकर उसे आधुनिक पर्यटन स्थल के रुप में विकास किए जाने पर जोर दिया है.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सलोन में 50 बेड का अस्पताल तत्काल खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को पत्र लिखकर स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें - स्मृति ईरानी ने अमेठी में कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
उन्होंने अपने एक और पत्र में सूबे के स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी पत्र लिखकर सलोन सीएचसी में महिला चिकित्सक की तैनाती न होने का भी मुद्दा उठाया है.
ईरानी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर सलोन को आलू उत्पादन के हब के रुप में विकसित किए जाने का भी अनुरोध किया.
सलोन के लोगों के लिए खोल सकती है विकास का पिटारा -
28 अगस्त को स्मृति ईरानी सलोन आ सकती हैं. इस बार का उनका आगमन सलोन के लिए बहुत सारी खुशियां ला सकता है. सूचना के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब 01 बजकर 15 मिनट पर सलोन के छतोह ब्लॉक में विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी. उसके बाद स्मृति करहैया बाजार में एक कान्वेंट स्कूल के उद्घाटन के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगी.