ETV Bharat / state

श्याम साधु की PM से गुहार, अयोध्या में वानरों के लिए बनाएं सुरक्षित ठिकाने

उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी प्रख्यात पशु सेवी श्याम साधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के वानरों के लिए सुरक्षित ठौर ठिकाने की व्यवस्था करने की अपील की है.

raebareli news
अयोध्या में मंदिर के बाद वानरों के लिए सुरक्षित आसरे की है दरकार-श्याम साधु .
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: पांच अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास को लेकर तमाम तरीके से तैयारियां की जा रही हैं. वहीं रायबरेली के प्रख्यात पशु सेवी श्याम साधु का कहना है कि प्रभु श्रीराम का मंदिर बजरंगबली की प्रेरणा से बनने जा रहा है. यही कारण है कि पीएम जब पांच अगस्त को अयोध्या की भूमि पर इस शुभकार्य के लिए पहुंचे तो अयोध्या के वानरों के लिए भी सुरक्षित ठौर ठिकाने की व्यवस्था करने के निर्देश देना न भूलें.

अयोध्या में मंदिर के बाद वानरों के लिए सुरक्षित आसरे की है दरकार-श्याम साधु .
पशुसेवी श्याम साधु लंबे अरसे से वानरों के लिए भोज का आयोजन करते रहे हैं. यही कारण है कि वानर प्रेम की झलक अक्सर उनसे बातचीत में उभर कर सामने आती है. अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य रामलला के मंदिर निर्माण के शिला पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की शिरकत करने की खबर से श्याम साधु बेहद खुश हैं. यही कारण है कि वो प्रधानमंत्री से अयोध्या के वानरों की भी सुध लेने की गुहार लगाई है.

श्याम साधु कहते हैं कि अयोध्या में भगवान के अस्तित्व का सजीव प्रमाण सरयू और वानर हैं. इसीलिए मंदिर निर्माण के साथ सरकार को इन दोनों के उत्थान के लिए भी कदम उठाए जाने की जरूरत है. वह कहते हैं कि बड़ी संख्या में वानरों की मौजूदगी किसी के लिए परेशानी का सबब न बनें. इसलिए सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था करना भी सरकार की जिम्मेदारी है. साथ ही सरकार को इनके भोजन की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए.

रायबरेली: पांच अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास को लेकर तमाम तरीके से तैयारियां की जा रही हैं. वहीं रायबरेली के प्रख्यात पशु सेवी श्याम साधु का कहना है कि प्रभु श्रीराम का मंदिर बजरंगबली की प्रेरणा से बनने जा रहा है. यही कारण है कि पीएम जब पांच अगस्त को अयोध्या की भूमि पर इस शुभकार्य के लिए पहुंचे तो अयोध्या के वानरों के लिए भी सुरक्षित ठौर ठिकाने की व्यवस्था करने के निर्देश देना न भूलें.

अयोध्या में मंदिर के बाद वानरों के लिए सुरक्षित आसरे की है दरकार-श्याम साधु .
पशुसेवी श्याम साधु लंबे अरसे से वानरों के लिए भोज का आयोजन करते रहे हैं. यही कारण है कि वानर प्रेम की झलक अक्सर उनसे बातचीत में उभर कर सामने आती है. अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य रामलला के मंदिर निर्माण के शिला पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की शिरकत करने की खबर से श्याम साधु बेहद खुश हैं. यही कारण है कि वो प्रधानमंत्री से अयोध्या के वानरों की भी सुध लेने की गुहार लगाई है.

श्याम साधु कहते हैं कि अयोध्या में भगवान के अस्तित्व का सजीव प्रमाण सरयू और वानर हैं. इसीलिए मंदिर निर्माण के साथ सरकार को इन दोनों के उत्थान के लिए भी कदम उठाए जाने की जरूरत है. वह कहते हैं कि बड़ी संख्या में वानरों की मौजूदगी किसी के लिए परेशानी का सबब न बनें. इसलिए सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था करना भी सरकार की जिम्मेदारी है. साथ ही सरकार को इनके भोजन की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.