रायबरेली: सरकार ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को लेकर घोषणा कर दी है. इसके बाद शुरू हुए विवाद और विरोध करने वालों पर रायबरेली के पर्यावरणविद् और पशुसेवी श्याम साधु जमकर बरसे. ट्रस्ट के सदस्यों के नामों पर कुछ साधु-संतों के आपत्ति जताने पर श्याम साधु ने सभी को नसीहत देते हुए कहा कि अब राम मंदिर को लेकर किसी अन्य विवाद की आवश्यकता नहीं है, इसलिए सरकार द्वारा ट्रस्ट के गठन को लेकर उठाए गए कदम का हर किसी को स्वागत करना चाहिए.
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी. इसके बाद से ही कुछ साधु-संतों ने ट्रस्ट में शामिल लोगों के चयन पर आपत्ति जताई थी. इनमें कुछ अयोध्या से जुड़े संत महात्माओं के अलावा कई अन्य धार्मिक स्थलों के भी संत थे. ट्रस्ट के गठन के बाद से शुरू हुए विरोध पर श्याम साधु ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए सालों तक आंदोलन किया था.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 लोगों की मौत की जांच शुरू, खंगाले जा रहे कागजात
आंदोलन के काफी समय बाद यह सुअवसर आया है, इसलिए अब किसी तरह के अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए. सरकार से राम मंदिर तीरथ ट्रस्ट में पर्यावरण संरक्षण में बेहतरीन कार्य करने वालों को भी शामिल करने की अपील करता हूं.
-श्याम साधु, पर्यावरणविद्