ETV Bharat / state

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव, कहीं बजी तालियां तो कहीं हुआ विरोध ! - UP Assembly Election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चौथे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार-प्रसार का समय सोमवार की शाम को खत्म हो गया. चुनाव के अगले चरण के आखिरी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई स्थानों पर चुनावी सभाएं की.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव
चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:18 PM IST

रायबरेली : जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली ने चुनावी हुंकार भरी. सपा अध्यक्ष ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे.

चुनावी सभी के संबोधन के समय अखिलेश यादव ने सपा सरकार की योजनाओं को गिनाया. साथ ही बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा ने कहा था कि उन्हें खुद ही स्मार्टफोन चलाना नहीं आता, अब वह एक करोड़ स्मार्टफोन बांटने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो चरण में हुई वोटिंग में गठबंधन का शतक पूरा हो चुका है. अब अगले चरण में दोहरा शतक पूरा होगा.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वालों को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं मालूम
अमेठी जिले में चुनावी प्रचार करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं पता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ABCD बोल रहे हैं, लेकन उनको यह भी नहीं पता है कि इंटर और 12वीं एक ही है.

सपा जिलाध्यक्ष के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अमेठी जिले में चुनावी जनसभा की. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच से उतरने के तुरंत बाद पार्टी के कार्यकर्ता सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस मंच से अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करके कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की बात कही थी, उसी मंच से सपा के नाराज कार्यकर्ता सपा जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया 'बाबा बुलडोजर'

पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सुल्तानपुर में चुनावी दौरा किया. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते समय सीएम योगी को बाबा बुलडोजर कहकर पुकारा. साथ ही उन्होंने पीए मोदी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी बड़े जुमलेबाज हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सीएम योगी दौड़ रहे थे, अब जनता उन्हें पैदल करेगी.

इसे पढ़ें- पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

रायबरेली : जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली ने चुनावी हुंकार भरी. सपा अध्यक्ष ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे.

चुनावी सभी के संबोधन के समय अखिलेश यादव ने सपा सरकार की योजनाओं को गिनाया. साथ ही बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा ने कहा था कि उन्हें खुद ही स्मार्टफोन चलाना नहीं आता, अब वह एक करोड़ स्मार्टफोन बांटने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो चरण में हुई वोटिंग में गठबंधन का शतक पूरा हो चुका है. अब अगले चरण में दोहरा शतक पूरा होगा.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वालों को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं मालूम
अमेठी जिले में चुनावी प्रचार करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं पता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ABCD बोल रहे हैं, लेकन उनको यह भी नहीं पता है कि इंटर और 12वीं एक ही है.

सपा जिलाध्यक्ष के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अमेठी जिले में चुनावी जनसभा की. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच से उतरने के तुरंत बाद पार्टी के कार्यकर्ता सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस मंच से अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करके कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की बात कही थी, उसी मंच से सपा के नाराज कार्यकर्ता सपा जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले कई जिलों में गरजे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया 'बाबा बुलडोजर'

पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सुल्तानपुर में चुनावी दौरा किया. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते समय सीएम योगी को बाबा बुलडोजर कहकर पुकारा. साथ ही उन्होंने पीए मोदी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी बड़े जुमलेबाज हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सीएम योगी दौड़ रहे थे, अब जनता उन्हें पैदल करेगी.

इसे पढ़ें- पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

Last Updated : Feb 21, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.