ETV Bharat / state

रायबरेली में ट्रक और स्कूली बस में टक्कर, दो लोगों की मौत और 9 घायल - ट्रक क्लीनर की मौत

रायबरेली में स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत (collision between truck and school bus) हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:03 PM IST

रायबरेली: जिले में शुक्रवार को रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के राट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तीन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-कोचिंग पढ़कर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, पुलिस की लापरवाही आई सामने

रायबरेली जिला अस्पताल में छात्रों के परिजनों की भीड़ मौजूद है. छात्रों को स्कूल से घर लेकर आ रही विद्यालय की बस और ट्रक में जगतपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार टक्कर हो गई. बस चला रहे चालक और ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार नौ छात्र और अध्यापक घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुंचाया. पुलिस ने सड़क से दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू कराया. मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल बस ड्राइवर और ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. गंभीर रुप से तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-बेकाबू डाला खड़े ट्रक में घुसा : पिता की मौत, तीन बच्चे घायल, कानपुर से अयोध्या जा रहा था परिवार

रायबरेली: जिले में शुक्रवार को रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के राट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तीन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-कोचिंग पढ़कर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, पुलिस की लापरवाही आई सामने

रायबरेली जिला अस्पताल में छात्रों के परिजनों की भीड़ मौजूद है. छात्रों को स्कूल से घर लेकर आ रही विद्यालय की बस और ट्रक में जगतपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार टक्कर हो गई. बस चला रहे चालक और ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार नौ छात्र और अध्यापक घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुंचाया. पुलिस ने सड़क से दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू कराया. मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल बस ड्राइवर और ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. गंभीर रुप से तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-बेकाबू डाला खड़े ट्रक में घुसा : पिता की मौत, तीन बच्चे घायल, कानपुर से अयोध्या जा रहा था परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.