रायबरेलीः सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर मंगलवार देर रात जोमैटो व अन्य कंपनियों में काम करने वाले सैकड़ो डिलीवरी ब्वॉय ने बवाल करने के साथ ही कोतवाली का भी घेराव किया. बड़ी संख्या में मौजूद डिलीवरी ब्वॉय को कोतवाल ने समझाया और उनकी बात सुनी. डिलीवरी ब्वॉय का कहना था कि ऑर्डर लेने में देर होने पर एक रेस्टोरेंट मालिक ने ऑर्डर कैंसिल कर मारपीट की. फिलहाल कोतवाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले की शांत कराया.
डिलीवरी ब्वॉय अमित यादव ने बताया कि कभी-कभी एक से अधिक ऑर्डर होने पर देर हो जाती है. मंगलवार रात मल्टी ऑर्डर होने पर दूसरे रेस्टोरेंट से ऑर्डर लेने गया था. जब वापसी की तो रेस्टोरेंट मालिक ने उसका मोबाइल लेकर उसका ऑर्डर कैंसिल कर दिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद कुछ लड़के एक लग्जरी गाड़ी से वहां पहुंचे और उसको जमकर पीटा. इसकी खबर जब दूसरे साथियों को हुई तो उन्होंने काम बंद कर दिया. साथ ही कोतवाली का घेराव किया.
पढ़ेंः फिरोजाबाद में बंधक बनाकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोगों पर केस दर्ज
सदर कोतवाल ने फोन पर बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप