रायबरेली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा के रामलीला मैदान में राजनाथ सिंह दोपहर बाद करीब 3:30 बजे चुनावी रैली में पहुंचेंगे. इस दौरान वह भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.
दरअसल, 2004 से लगातार यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. इस बार भी सोनिया गांधी रायबरेली से मैदान में हैं. 11 अप्रैल को उन्होंने पांचवी बार रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था. वहीं सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस के बागी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है.
दिनेश प्रताप सिंह एक समय गांधी परिवार के बेहद करीबियों में एक रहे हैं और कांग्रेस की कार्य प्रणाली से बेहद वाकिफ हैं. यही कारण है कि बीजेपी ने उनको सोनिया गांधी के सामने मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी रायबरेली में अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में भेजकर सोनिया की सीट पर दमखम के साथ चुनाव लड़ना चाहती है.
यही दमखम दिखाने भाजपा के दिग्गज नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को रायबरेली में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा के रामलीला मैदान में राजनाथ सिंह दोपहर बाद करीब 3:30 बजे चुनावी रैली में पहुंचेंगे. इस दौरान वह भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.