रायबरेली: लालगंज स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री परिसर से लगे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के फोर्जड व्हील कारखाने में रेल पहियों का निर्माण होगा. कारखाने में अगले माह से शुरु हो रहे रेल पहिया निर्माण को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. निर्माण के साथ ही भारतीय रेल की इकाइयों के पास रेल पहिये की सुपर्दगी को लेकर राष्ट्रीय इस्पात निगम द्वारा रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है. इसके तहत आरआइएनएल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर उसके द्वारा निर्मित की जाने वाले सभी फोर्जड व्हील को मॉडर्न कोच फैक्ट्री के ही सुपुर्द किए जाने की अनुमति मांगी गई है.
फोर्जड व्हील फैक्ट्री के प्रभारी ने ईटीवी को दी ये जानकारी-
- आरआईएनएल (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) द्वारा भारतीय रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है.
- पत्र में फोर्जड व्हील फैक्ट्री द्वारा उत्पादन शुरु होने के बाद आपूर्ति संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया है.
- व्हील फैक्ट्री तमाम इकाइयों को सीधे आपूर्ति मॉडर्न कोच फैक्ट्री लालगंज में ही करने की बात कही.
- एमसीएफ द्वारा जरूरत के अनुसार इसको रेलवे की अन्य इकाइयों के पास भेजने का प्रस्ताव है.
- संजय कुमार झा ने दावा किया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही इस बाबत अनुमति मिलने की उम्मीद है.
- ऐसा होने से इस्पात निगम के साथ भारतीय रेल की तमाम इकाईयों को भी सहुलियत मिलेंगी.
पढें- इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा, 'देश की डेमोक्रेसी के साथ किया जा रहा है खिलवाड़'
दरअसल, आरआईएनएल और भारतीय रेल के बीच एमसीएफ के परिसर में फोर्जड व्हील प्लांट के स्थापना से ही ऑफटेक एग्रीमेंट के तहत हर वर्ष 80 हजार फोर्जड व्हील का उत्पादन कर भारतीय रेल को सौंपने की बात कही गई थी. एक लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद फोर्जड व्हील का उत्पादन शुरू नहीं हो सका था. पर अब आगामी सिंतबर माह से इसके उत्पादन शुरू होने की बात कही जा रही है. फिलहाल औसतन एमसीएफ की शुरुआती जरूरत के अनुसार हर वर्ष करीब 15 हजार फोर्जड व्हील की सालाना जरूरत होती है.