रायबरेली : सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार के ऊपर रायबरेली के लोगों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 45 साल के चरम स्तर पर पहुंची बेरोजगारी पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है. रायबरेली, अमेठी के साथ वर्तमान सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार अपनाए जाने की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा क्षेत्र के लोगों के रोजगार छीनने का काम भाजपा की इस मोदी सरकार ने किया है.
बीजेपी पर हमलावर दिखे राहुल
- रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा के पटेरा गांव में आयोजित चुनावी जनसभा में मंच से भारी भीड़ की मौजूदगी देख कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के मेनिफेस्टो की खूबियां गिनाईं.
- मोदी सरकार पर रायबरेली के रेलवे प्रोजेक्ट को दरकिनार किए जाने को लेकर सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस की सरकार आने पर उन सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा कराएं जाने की बात कही.
सालों से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहे रायबरेली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के द्वारा एक बार पुनः नामांकन करने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और गांधी परिवार के लोगों में जुनून देखने को मिल रहा है. रायबरेली में भी राहुल पीएम मोदी पर हमलावर रुख अपनाएं हुए थे.