रायबरेली: लॉकडाउन का जायजा लेने पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगेन सोमवार शाम को शहर की सड़कों पर नजर आए. वह प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी रूबरू हुए. इस दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा. उन्होने कहा आप सभी खुद के सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें.
जिला जज और डीएम के साथ जेल परिसर का लिया जायजा
सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन, जिला जज और डीएम सहित जिला जेल परिसर का औचक निरक्षण करने पहुंचे. उसके बाद एसपी ने घोषित किए गए हॉटस्पॉट जोन पर तैनात पुलिस टीम से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना.
सुरक्षाकर्मियों को एसपी ने बांटा मास्क और सैनिटाइजर
नगर क्षेत्र में लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस टीम को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए एसपी ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. साथ ही सभी खुद की सुरक्षा को लेकर भी सचेत रहें. एसपी ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर देते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया.