रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र के पतुरिया का पुरवा गांव के पास अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इसके बाद परिजन को बिना सूचना दिए पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल भिजवाया और चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर उसे मोर्चरी में रखवा दिया. इस बीच परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वो जिला अस्पताल पहुंचे. बिना परिजनों को शव दिखाए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिससे परिजन नाराज हैं.
जानकारी के अनुसार, डीह थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी एक बुजुर्ग ससुराल जाने के लिए घर से निकले थे. जब वो अमावां विकासखंड के सिधौना में टेम्पो से उतरे तो इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और वो सड़क पर गिर पड़े. हद तो तब हो गई, जब साहब ने गाड़ी रुकवाने की जहमत नहीं उठाई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, वहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग का शव बिना परिजनों को सूचना दिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. इसी बीच किसी माध्यम से परिजनों को सूचना मिली तो वो रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. लेकिन, तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए जा चुका था.
मृतक के नाती गिरजेश ने बताया कि बाबा घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे. लेकिन, रास्ते में पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी. गिरजेश ने कहा कि उन लोगों को बिना बताए उसके बाबा को जिला अस्पताल ले गए और मृत होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को शव भी देखने को नहीं मिला. गिरजेश ने कहा कि वो लोग बहुत गरीब हैं. कुछ तो मदद करनी चाहिए. वहीं, पूरे मामले में जब एएसपी नवीन कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर