रायबरेलीः जिले के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसडीएम व सीओ लालगंज अपने अधीनस्थों के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर रहे थे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर मौजूद स्थानीय लोगों ने इन लोगों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया.
रायबरेली में लॉकडाउन-3 का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं. मंगलवार को गुरुबख्शगंज क्षेत्र में जब पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी तो, स्थानीय लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. साथ ही लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने का वचन भी दिया.
एसडीएम जीतलाल सैनी व पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन का लगातार पालन कराया जा रहा है. स्थानीय नागरिक भी सहयोग कर रहे है, जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.