रायबरेली: विश्वभर के तमाम देश कोरोना के कारण बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में निबंधन विभाग ने वैश्विक आपदा के इस दौर में भी अवसर खोज निकालने में कामयाबी हासिल की है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभाग बड़े पैमाने पर राजस्व आय अर्जित करने में कामयाब रहा है. कोरोना काल के इस दौर में अन्य सरकारी महकमों के लिए निबंधन विभाग फिलहाल मिसाल बनकर सामने है.
निबंधन विभाग को बीते वित्तीय वर्ष से 25 प्रतिशत ज्यादा राजस्व आय मुहूर्त देखकर बैनामा कराने पहुंचे निबंधन कार्यालयरायबरेली सदर के निबंधन कार्यालय में संपत्ति के बैनामा कराने आए जितेंद्र सिंह ने कहा कि नवरात्र के दिनों को शुभ माना गया है. यही कारण है कि निबंधन कार्यालय आकर भूखंड खरीदा है. आज हम अच्छा मुहूर्त देखकर निबंधन कार्यालय पहुंचे हैं. कोरोना से बचाव को लेकर सभी एहतियात बरत रहे हैं, पर शुभ मुहूर्त में जमीन खरीदने का भी अवसर मिला है. वहीं अपने मित्र के साथ बैनामा कराने निबंधन कार्यालय पहुंचे हरचंदपुर निवासी अर्जुन सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना से बचना तो है ही पर व्यवहारिक जरूरतों को भी पूरा करना है. यही कारण है कि नवरात्रि के दिन निबंधन कार्यालय आ कर बैनामा करा रहे हैं. पहले एग्रीमेंट कराकर बैनामा होते थे अब ज्यादातर डायरेक्ट हो रहे हैं.
शारदीय नवरात्र में विभाग की राजस्व आय निबंधन विभाग के जिला प्रभारी और सहायक महानिरीक्षक हरीशचंद कुशवाहा ने बताया कि बीते वर्ष नवरात्र के दिनों में 30 सिंतबर से 05 अक्टूबर के दौरान विभाग को कुल 265.87 लाख की राजस्व आय हुई थी. वहीं इस बीच कुल 385 लेखपत्र पंजीकृत हुए थे. इस बार 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरु हुई है और 23 अक्टूबर तक पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1 करोड़ ज्यादा राजस्व आय हुई है. साथ ही 100 से ज्यादा लेखपत्र पंजीकृत हुए. कुल मिलाकर बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब 25 फ़ीसदी ज्यादा राजस्व आय नवरात्रि के दिनों में अर्जित की गई है, जो एक बेहतरीन उपलब्धि है.
प्रतिदिन राजस्व आय 17.10.20 - 29.21 लाख - 49 बैनामा (पंजीकृत)18.10.20 - अवकाश19.10.20 - 68.11 लाख - 108 बैनामा (पंजीकृत)20.10.20 - 83.9 लाख - 105 बैनामा (पंजीकृत)21.10.20 - 53.11 लाख - 100 बैनामा (पंजीकृत)22.10.20 - 75.96 लाख - 115 बैनामा (पंजीकृत)23.10.20 - 65.73 लाख - 121 बैनामा (पंजीकृत)
वर्ष 2019 में शारदीय नवरात्रि के दौरान -
30.9.19 - 37.75 लाख - 60 बैनामा (पंजीकृत)
01.10.19 - 44.91 लाख - 74 बैनामा (पंजीकृत)
03.10.19 - 38.97 लाख - 61 बैनामा (पंजीकृत)
04.10.19 - 84.68 लाख - 119 बैनामा (पंजीकृत)
05.10.19 - 59.56 लाख - 74 बैनामा (पंजीकृत)