ETV Bharat / state

वैक्सीन के लिए तैयार है रायबरेली, बन रहा कोरोना वैक्सीन कक्ष

रायबरेली जिले में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद की तैयारियां भी शासन ने शुरू कर दी हैं. जिले में कोरोना वॉरियरस की लिस्ट भी तैयार की जा रही है. इन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी.

वैक्सीन के लिए तैयार है रायबरेली
वैक्सीन के लिए तैयार है रायबरेली
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:28 PM IST

रायबरेली : वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है. महामारी की वैक्सीन बनाने की तैयारी भी पूरी दुनिया में चल रही है. भारत भी इसकी कोशिश कर रहा है. इसी के चलते रायबरेली में वैक्सीन आने के बाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए रायबरेली में सीएमओ कार्यालय परिसर में कक्ष निर्माण का खाका तैयार हो गया है. शासन द्वारा इस मामले में बजट को भी स्वीकार कर लिया गया है. परिसर में जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही जनपद में कोरोना वॉरियर की सूची पर भी काम किया जा रहा है. जल्द ही इसको भी तैयार करके शासन को भेजा जाएगा.

वैक्सीन कक्ष निर्माण के लिए लगेंगे 11.2 लाख रुपये
रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कक्ष निर्माण की अनुमति मिल गई है. निर्माण कार्य के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में ही 500 वर्ग फीट की जमीन चिन्हित की गई है. इसके लिए शासन को 11 लाख से कुछ ज्यादा का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, लेकिन शासन द्वारा 11 लाख 20 हज़ार की स्वीकृति मिली है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि 2021 तक कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी.

कोरोना वॉरियरस को पहले मिलेगी वैक्सीन
जिले में शासन के निर्देश पर जिलास्तरीय कोरोना वॉरियर की सूची भी तैयार की जा रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने इस बात की पहले से ही घोषणा कर रखी है कि सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और कर्मियों को ही वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसकी सूची हर हाल में 25 नवंबर तक शासन को उपलब्ध करानी है. इस पर भी तेजी से चिकित्सा विभाग काम कर रहा है.

जिले में कोरोना के मामले
कोरोना ने साल के शुरुआती दौर यानी अप्रैल में ही जनपद में दस्तक दे दी थी. जिले में महामारी के संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है. जिले में मरीजों की कुल संख्या चार हज़ार से कुछ ही कम रह गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 100 के नजदीक जा पहुंची है. मौजूदा दौर में भी एक्टिव केस 250 से ज्यादा हैं.

रायबरेली : वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है. महामारी की वैक्सीन बनाने की तैयारी भी पूरी दुनिया में चल रही है. भारत भी इसकी कोशिश कर रहा है. इसी के चलते रायबरेली में वैक्सीन आने के बाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए रायबरेली में सीएमओ कार्यालय परिसर में कक्ष निर्माण का खाका तैयार हो गया है. शासन द्वारा इस मामले में बजट को भी स्वीकार कर लिया गया है. परिसर में जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही जनपद में कोरोना वॉरियर की सूची पर भी काम किया जा रहा है. जल्द ही इसको भी तैयार करके शासन को भेजा जाएगा.

वैक्सीन कक्ष निर्माण के लिए लगेंगे 11.2 लाख रुपये
रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कक्ष निर्माण की अनुमति मिल गई है. निर्माण कार्य के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में ही 500 वर्ग फीट की जमीन चिन्हित की गई है. इसके लिए शासन को 11 लाख से कुछ ज्यादा का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, लेकिन शासन द्वारा 11 लाख 20 हज़ार की स्वीकृति मिली है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि 2021 तक कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी.

कोरोना वॉरियरस को पहले मिलेगी वैक्सीन
जिले में शासन के निर्देश पर जिलास्तरीय कोरोना वॉरियर की सूची भी तैयार की जा रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने इस बात की पहले से ही घोषणा कर रखी है कि सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और कर्मियों को ही वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसकी सूची हर हाल में 25 नवंबर तक शासन को उपलब्ध करानी है. इस पर भी तेजी से चिकित्सा विभाग काम कर रहा है.

जिले में कोरोना के मामले
कोरोना ने साल के शुरुआती दौर यानी अप्रैल में ही जनपद में दस्तक दे दी थी. जिले में महामारी के संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है. जिले में मरीजों की कुल संख्या चार हज़ार से कुछ ही कम रह गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 100 के नजदीक जा पहुंची है. मौजूदा दौर में भी एक्टिव केस 250 से ज्यादा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.