ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना के रोकथाम की अधूरी तैयारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया लापरवाही का आरोप - corona virus news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारी पर शासन-प्रशासन पर निशाना साधा. पंकज तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा अधूरे तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.

etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर निशाना साधा. जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अधूरे तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों में अघोषित बढ़ोतरी को लेकर जनता परेशान है. वहीं जिले का पूरा प्रशासनिक अमला बेपरवाह बना हुआ है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी.
कोरोना को लेकर प्रशासन बेपरवाह
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. लोगों को इसके प्रति जागरुक किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क के नाम पर हो रही लूट पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. इनके दामों पर हुई बेतहाशा वृद्धि पर स्थानीय प्रशासन अंजान बना हुआ है.

जिले के दूरदराज के कस्बों की बात ही छोड़िए, शहर मुख्यालय की बड़ी दुकानों में भी निर्धारित मूल्य से कई गुना ज्यादा के दामों पर मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री हो रही है. अस्पतालों समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर अभी भी गंदगी व्याप्त है. जनता में विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बरकरार है. जरूरत है कि प्रशासन इस दिशा में जन जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक करे और सतर्कता के बलबूते कोरोना को परास्त करे.

रायबरेली: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर निशाना साधा. जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अधूरे तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों में अघोषित बढ़ोतरी को लेकर जनता परेशान है. वहीं जिले का पूरा प्रशासनिक अमला बेपरवाह बना हुआ है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी.
कोरोना को लेकर प्रशासन बेपरवाह
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. लोगों को इसके प्रति जागरुक किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क के नाम पर हो रही लूट पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. इनके दामों पर हुई बेतहाशा वृद्धि पर स्थानीय प्रशासन अंजान बना हुआ है.

जिले के दूरदराज के कस्बों की बात ही छोड़िए, शहर मुख्यालय की बड़ी दुकानों में भी निर्धारित मूल्य से कई गुना ज्यादा के दामों पर मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री हो रही है. अस्पतालों समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर अभी भी गंदगी व्याप्त है. जनता में विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बरकरार है. जरूरत है कि प्रशासन इस दिशा में जन जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक करे और सतर्कता के बलबूते कोरोना को परास्त करे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.