ETV Bharat / state

तौकते तूफान में रायबरेली के कैप्टन लापता, परिजनों में मचा कोहराम - IMD Cyclone Red Alert

नागेंद्र प्रजापति का सोमवार को घरवालों के पास फोन आया था. उन्होंने जल्द ही वापस आने की बात कही थी. लेकिन इस बीच उनका फोन कट गया. तौकते तूफान के समय वो वरप्रदा नाम के जहाज पर अपने दस साथियों के साथ समुद्र में थे. तूफान में जहाज अपने सभी क्रू मेंबरों के साथ लापता हो गया.

तौकते तूफान में रायबरेली के कैप्टन लापता, परिजनों में मचा कोहराम
तौकते तूफान में रायबरेली के कैप्टन लापता, परिजनों में मचा कोहराम
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:37 PM IST

रायबरेली : अरब सागर से उठे तौकते तूफान ने महाराष्ट्र व गुजरात के साथ ही कई राज्यों में भीषण तबाही मचाई है. तूफान में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. यूपी के रायबरेली में भी इस तूफान का असर दिखाई पड़ा. शहर के तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति शिपिंग कंपनी में नौकरी करते थे. तूफान के दौरान उनका जहाज डूब गया. वो लापता हो गए. एक सप्ताह बाद भी उनका पता नहीं चला. इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

तौकते तूफान में रायबरेली के कैप्टन लापता, परिजनों में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें : कोरोना का सैंपल ले रही टीम के साथ युवकों ने की अभद्रता

बात करते-करते बीच में ही कटा फोन

तस्वीरों में दिख रहा ये परिवार कैप्टन नागेंद्र प्रजापति का है जो शहर के तिलक नगर में रहता है. कैप्टन नागेंद्र मुंबई की एक शिपिंग कंपनी में तैनात थे. पिछले सोमवार को उनका फोन घरवालों के पास आया था. उन्होंने जल्द ही वापस आने की बात कही थी. लेकिन इस बीच उनका फोन कट गया. तौकते तूफान के समय वो वरप्रदा नाम के जहाज पर अपने दस साथियों के साथ समुद्र में थे. तूफान में जहाज अपने सभी क्रू मेंबरों के साथ लापता हो गया.

एक सप्ताह बाद भी नागेंद्र का कोई पता नहीं

परिजनों के पास एक दिन कंपनी की ओर से फोन आया और कैप्टन की पत्नी से उनका एकाउंट नंबर मांगा गया ताकि उन्हें पैसे स्थानांतरित किए जा सके. जब उन्होंने नागेंद्र के बारे में जानकारी मांगी तो कंपनी के मालिक से पूछने की बात कही गई. तब से परिवार लगातार कंपनी के मालिक से बात कर रहा है. नागेंद्र के बारे में जानकारी मांग रहा है. मालिक ने बताया कि जहाज लापता है. तलाश जारी है. अब एक सप्ताह गुजर चुके हैं लेकिन नागेंद्र का कोई पता नहीं चला है. इससे परिजन परेशान हैं

रायबरेली : अरब सागर से उठे तौकते तूफान ने महाराष्ट्र व गुजरात के साथ ही कई राज्यों में भीषण तबाही मचाई है. तूफान में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. यूपी के रायबरेली में भी इस तूफान का असर दिखाई पड़ा. शहर के तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति शिपिंग कंपनी में नौकरी करते थे. तूफान के दौरान उनका जहाज डूब गया. वो लापता हो गए. एक सप्ताह बाद भी उनका पता नहीं चला. इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

तौकते तूफान में रायबरेली के कैप्टन लापता, परिजनों में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें : कोरोना का सैंपल ले रही टीम के साथ युवकों ने की अभद्रता

बात करते-करते बीच में ही कटा फोन

तस्वीरों में दिख रहा ये परिवार कैप्टन नागेंद्र प्रजापति का है जो शहर के तिलक नगर में रहता है. कैप्टन नागेंद्र मुंबई की एक शिपिंग कंपनी में तैनात थे. पिछले सोमवार को उनका फोन घरवालों के पास आया था. उन्होंने जल्द ही वापस आने की बात कही थी. लेकिन इस बीच उनका फोन कट गया. तौकते तूफान के समय वो वरप्रदा नाम के जहाज पर अपने दस साथियों के साथ समुद्र में थे. तूफान में जहाज अपने सभी क्रू मेंबरों के साथ लापता हो गया.

एक सप्ताह बाद भी नागेंद्र का कोई पता नहीं

परिजनों के पास एक दिन कंपनी की ओर से फोन आया और कैप्टन की पत्नी से उनका एकाउंट नंबर मांगा गया ताकि उन्हें पैसे स्थानांतरित किए जा सके. जब उन्होंने नागेंद्र के बारे में जानकारी मांगी तो कंपनी के मालिक से पूछने की बात कही गई. तब से परिवार लगातार कंपनी के मालिक से बात कर रहा है. नागेंद्र के बारे में जानकारी मांग रहा है. मालिक ने बताया कि जहाज लापता है. तलाश जारी है. अब एक सप्ताह गुजर चुके हैं लेकिन नागेंद्र का कोई पता नहीं चला है. इससे परिजन परेशान हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.