ETV Bharat / state

दहेज के लिए पति और जेठ ने गर्भवती महिला की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

रायबरेली में दहेज के लिए गर्भवती महिला कुल्हाड़ी से काट डाला गया. मामले में पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

etv bharat
गर्भवती महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:50 PM IST

रायबरेलीः जनपद में बुधवार की शाम रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने नामजद आरोपी मृतका के पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दहेज के खातिर उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.

डीह थाना क्षेत्र के पोठाई गांव निवासी युवती शीला अपनी बहन के घर गोसाई के पुरवा धान रोपई के लिए आई थी. बुधवार को उसकी बहन और बहनोई खेत में धान की रोपाई करने चले गए. इसी दौरान शीला का पति व जेठ वंहा पहुंचे और उसे मारपीट करने के बाद उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और फरार हो गए. देर शाम जब उसकी बहन बहनोई घर लौटे तो उन्होंने शीला को घर में मरा हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिजनों ने मृतका के पति व जेठ पर आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-CM Yogi से मिलकर बोले दिनेश खटीक, मेरी समस्या का समाधान हो गया

सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दोनों आरोपी भरतगंज चौराहे पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मृतका का पति सोहन लाल व जेठ लवलेश ने बताया कि मृतका की शादी में जितना दहेज देना था, वो हमें नहीं दिया गया. इसी कारण उन दोनों ने शीला की हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेलीः जनपद में बुधवार की शाम रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने नामजद आरोपी मृतका के पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दहेज के खातिर उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.

डीह थाना क्षेत्र के पोठाई गांव निवासी युवती शीला अपनी बहन के घर गोसाई के पुरवा धान रोपई के लिए आई थी. बुधवार को उसकी बहन और बहनोई खेत में धान की रोपाई करने चले गए. इसी दौरान शीला का पति व जेठ वंहा पहुंचे और उसे मारपीट करने के बाद उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और फरार हो गए. देर शाम जब उसकी बहन बहनोई घर लौटे तो उन्होंने शीला को घर में मरा हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिजनों ने मृतका के पति व जेठ पर आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-CM Yogi से मिलकर बोले दिनेश खटीक, मेरी समस्या का समाधान हो गया

सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दोनों आरोपी भरतगंज चौराहे पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मृतका का पति सोहन लाल व जेठ लवलेश ने बताया कि मृतका की शादी में जितना दहेज देना था, वो हमें नहीं दिया गया. इसी कारण उन दोनों ने शीला की हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.