रायबरेली: जिले में शुक्रवार दोपहर थाने में तैनात एक बाबू का महिला से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में एक आदमी पैसे गिनते हुए दिख रहा है. इसकी पहचान जिले के बछरांवा थाने में तैनात उर्दू बाबू मोहम्मद मजीद के तौर की जा रही है. वहीं, जो पैसे गिन रहा है उसे एक महिला से रिश्वत के तौर पर लेने की बात कही जा रही है. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच कराई है. इसके बाद मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में बछरांवा थाने में तैनात उर्दू बाबू मोहम्मद मजीद एक महिला के साथ खड़े होकर रुपये गिन रहे थे. महिला थाना क्षेत्र के अघौरा गांव निवासी ईश्वरदीन की पत्नी है. वह पति की जमानत कराने के लिए बाबू को 5 हजार रुपये देने थाने आई थी. महिला के साथ मौजूद एक युवक ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़े-50 हजार की रिश्वत लेना दारोगा को पड़ा भारी, एसएसपी ने किया सस्पेंड
वीडियो में बाबू मजीद नोट फटे और जुड़े होने की शिकायत कर रहा है. वहीं, युवक आदमी को कल छोड़ने की बात कह रहा है. इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधिक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जांच कराई और रिश्वत खोरी का मामला पाते ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
यह भी पढ़े-रिश्वत में मिली शराब पीते पुलिसकर्मियों का VIDEO वायरल, महकमा शर्मसार