रायबरेलीः सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गोरा बाजार पावर हाउस के पीछे 6 चोरों को चोरी की कारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन शातिर चोरों की निशानदेही पर 31 लग्जरी कारों को भी बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि अभी इनके करीब 6 साथी फरार हैं.
पुलिस ने बरामद गाड़ियों को रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में खड़ा किया है. इन गाड़ियों को दिल्ली, नोएडा व कई अन्य शहरों से चुराया गया था. रायबरेली में इन्हें बेचने के लिए रखा गया था. लेकिन एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस टीम ने इससे पहले मुखबिर की सूचना पर गोरा बाजार के पास छापा मारकर संतोष, प्रिंस, राजीव, अब्बास, नुरुल और कमाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में चोरों के पास से एक गोदाम में 31 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई. इन गाड़ियों में होंडा सिटी, स्विफ्ट डिजायर, ब्रेजा आदि कारें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्व सांसद अकबर अहमद ने एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में चोरों ने बताया कि 12 लोगों का उनका एक ग्रुप है. गिरोह के सभी सदस्य दिल्ली एनसीआर, नोयडा के अलावा कई शहरों से गाड़ियों की रेकी कर अपनी चाभियों से क्लोन बनाकर गाड़ियों को चुराते हैं. जिसे हम लोग टोटल लॉस गाड़ियों को खरीद कर उनके इंजन नंबर व चेसिस नंबर को चोरी की गई सेम मॉडल की कार में लगाते हैं. उसके बाद फर्जी कागजात बनाकर लखनऊ व आसपास के शहरों में बेच देते हैं. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप, चाभियों का गुच्छा, प्रिंटर आदि बरामद किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप