रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोनिया के जन्मदिन पर जिलेभर की कांग्रेसी बुधवार को सक्रिय नजर आएं. हालांकि हाई कमान के निर्देश पर सभी कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित किए गए और ज्यादातर गरीबों और ग्रामीणों से जुड़े कार्यक्रमों का ही आयोजन किया गया.
कुष्ठ आश्रम व वृद्धाश्रम में हुआ फल और कंबल वितरण
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार सुबह से ही तय कार्यक्रम के तहत पार्टी पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता कुष्ठ आश्रम में एकत्रित हुए. आश्रम में कंबल वितरण के साथ ही फल वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा शहर के सुल्तानपुर रोड स्थित वृद्धा आश्रम में भी भोजन और कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोपहर बाद तिलक भवन में गरीबों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम कांग्रेसियों ने आयोजित किया.
तिलक भवन में भोजन वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर पंकज तिवारी ने बताया कि रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के 74वां जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता जरुरतमंदों और गरीबों के पास पहुंचे थे. वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रम में फल वितरण करने के बाद भोजन वितरण भी किया गया. सभी कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्ण तरीके से ही आयोजित किए गए. स्थानीय कार्यकर्ता और आम जनता में भी इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. यही कारण है कि हर साल कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं में अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर भारी उत्साह है. विपरीत परिस्थितियों के कारण बड़े कार्यक्रम नहीं आयोजित किए गए हैं. गरीबों जरुर भोजन कराया जा रहा है.