रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ बैठक कर लौटे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस पार्टी का ही कब्जा रहेगा. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में रायबरेली के पंचायत चुनाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के आवास 10 जनपद में आयोजित की गई थी. इस दौरान चुनाव से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा हुई. साथ ही कांग्रेस के इस अभेद दुर्ग में पार्टी का दबदबा कायम रखने पर भी मंथन हुआ. संगठन में पनपे असंतोष पर भी प्रियंका गांधी ने जिला संगठन प्रभारी से बातचीत की. बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस जिला इकाई के चुनिंदा पदाधिकारियों से रूबरू हुई थीं. इस दौरान पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर उनके द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. रायबरेली में हमेशा से पार्टी का संगठन बेजोड़ रहा है. यही कारण है कि यहां पर हर पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम स्थापित हुआ है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी से ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाएगा.
इस बार दल बदलुओं पर पार्टी नहीं लगाएगी दांव
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कहते है कि पूर्ववर्ती चुनावों से इतर इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी चयन पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वह जीत के बाद निष्ठा परिवर्तन न करे और सत्तारुढ़ दल के दबाव में घुटने न टेके. ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को चिह्नित करने के मकसद से दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी.
रायबरेली में पार्टी संगठन है मजबूत
अमेठी के बाद रायबरेली में भी कांग्रेस का संगठन दरकने के सवाल पर पार्टी के जिला संगठन प्रभारी ने दावा किया कि रायबरेली में पार्टी का संगठन बेहद मजबूत है. अन्य कोई भी राजनीतिक दल इसके आस-पास भी नजर नहीं आता. पार्टी के पूर्व पदाधिकारी शिवकुमार पांडेय को लेकर भी कोई समस्या उनके संज्ञान में नहीं है और न ही खुद पांडेय ने इस बाबत कभी उनसे कोई बात की है.
पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन से पंचायत चुनाव को चमका रहे सपाई
प्रियंका गांधी करेंगी रायबरेली का दौरा
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की रायबरेली से दूरी बनाएं जाने के सवाल पर पार्टी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कहते है कि वे लगातार प्रदेश की गतिविधियों पर नजर बनाएं हैं. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं. रायबरेली उनका घर है. जल्द ही कुछ दिनों के भीतर ही वे रायबरेली समेत प्रदेश के अन्य जिलों का दौरा करेंगी.