रायबरेली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. इसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को रायबरेली पंहुची. बता दे कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के चलते सोनिया गांधी को यहां तीन लाख से ज्यादा वोट मिले थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं का अनुमान है कि इस बार पार्टी पांच लाख से ज्यादा वोटों के साथ रायबरेली में फतह हासिल करेगी.
देश में होने वाले आमसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पूर्वांचल दौरे पर है. सियासी मैदान में अब तक धुरंधर साबित हुई प्रियंका गुरुवार को रायबरेली पंहुची. यहां कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर उन्हें सुखद अनुभूति हुई. तो वहीं पार्टी कार्यकर्ता भी प्रियंका से मिलने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
पार्टी कार्यकर्ता का कहना है कि गांधी परिवार उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहता है. यही वजह है कि गांधी परिवार से उनका दिली लगाव है. उन्होने कहा कि कांग्रेस की कर्ता-धरता सोनिया गांधी लगातार तीन बार यहां से जीत चुकी है और इस बार भी वो भारी मतों सेरायबरेली में विजय पताका फहराएगी.