ETV Bharat / state

रायबरेलीः बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं प्रमुख सचिव, खामियों पर जताई नाराजगी - बोर्ड परीक्षा

यूपी के रायबरेली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने चल रही बोर्ड परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां दिखी, जिस पर उन्होंने खासा नाराजगी जाहिर की.

etv bharat
निरीक्षण करतीं आराधना शुक्ला.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले की नोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शनिवार को जिले के कई विद्यालयों में संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं, जिन पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस बीच परीक्षा केंद्र पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक से भी उन्होंने इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी को भी सख्ती बरतने की बात कही.

बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचीं प्रमुख सचिव.

जांच के दौरान मिलीं कई खामियां
रायबरेली के बछरांवा के एक केंद्र की जांच कर रही नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला को एक कक्ष में एक ही निरीक्षक मिला, जिस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से इस मामले में जानकारी मांगी तो उन्होंने निरीक्षक के अनुपस्थित होने की बात कही. इस मामले पर प्रमुख सचिव ने कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रमुख सचिव के औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी
वहीं कुछ जगहों पर प्रमुख सचिव को कक्षों में कम रोशनी भी मिली, साथ ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को कम जानकारी की बात कही और उनके स्थान पर दूसरे की तैनाती का आदेश दिया. आराधना शुक्ला के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ साफ-साफ दिखाई दिया.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: बस कंडक्टर और सवारियों के बीच हुई हाथापाई

कक्षों में कम कक्ष निरीक्षक पाए गए हैं, जिस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर रोशनी के अभाव के साथ ही और केंद्र व्यवस्थापक भी अनट्रेंड दिखे, इनकी ट्रेनिंग के लिए डीएम से कहा जाएगा.
-आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा )

रायबरेलीः जिले की नोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शनिवार को जिले के कई विद्यालयों में संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं, जिन पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस बीच परीक्षा केंद्र पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक से भी उन्होंने इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी को भी सख्ती बरतने की बात कही.

बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचीं प्रमुख सचिव.

जांच के दौरान मिलीं कई खामियां
रायबरेली के बछरांवा के एक केंद्र की जांच कर रही नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला को एक कक्ष में एक ही निरीक्षक मिला, जिस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से इस मामले में जानकारी मांगी तो उन्होंने निरीक्षक के अनुपस्थित होने की बात कही. इस मामले पर प्रमुख सचिव ने कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रमुख सचिव के औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी
वहीं कुछ जगहों पर प्रमुख सचिव को कक्षों में कम रोशनी भी मिली, साथ ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को कम जानकारी की बात कही और उनके स्थान पर दूसरे की तैनाती का आदेश दिया. आराधना शुक्ला के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ साफ-साफ दिखाई दिया.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: बस कंडक्टर और सवारियों के बीच हुई हाथापाई

कक्षों में कम कक्ष निरीक्षक पाए गए हैं, जिस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर रोशनी के अभाव के साथ ही और केंद्र व्यवस्थापक भी अनट्रेंड दिखे, इनकी ट्रेनिंग के लिए डीएम से कहा जाएगा.
-आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा )

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.