रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान गोशालाओं में बंद पशुओं के चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था को देखने के लिए प्रमुख सचिव पशुधन भुवनेश कुमार मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. उन्होंने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में बने गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान टैगिंग के साथ ही पशुओं के टीकाकरण अभियान के बाबत जानकारी हासिल की.
निरीक्षण की शुरुआत बछरावां कस्बे के नजदीक बने जलालपुर गौ संरक्षण केंद्र से करते हुए प्रमुख सचिव पशुधन असनी आश्रय स्थल और महाराजगंज के कान्हा उपवन भी पहुंचे. आखिर में उन्होंने त्रिपुला चौराहा के नजदीक बने कान्हा गोवंश विहार का भी रुख किया.
प्रमुख सचिव ने निरक्षण के दौरान गोवंश संरक्षण की व्यवस्था के साथ ही टैगिंग और गोवंश के भरण पोषण के संबंध में की गई व्यवस्था को भी परखा. साथ ही मनरेगा के जरिए गोशालाओं में तालाब और भूसे के भंडारण स्थल और चारागाह भूमि बनाएं जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान प्रमुख सचिव कान्हा गोवंश विहार में भी गायों को गुड़ केला खिलाते नजर आए. निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव ने डीएम शुभ्रा सक्सेना के साथ बैठक में एक अन्य वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि चयन करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- रायबरेली पुलिस ने श्रमिकों व राहगीरों को बांटे लंच पैकेट व पानी