ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण का मतदान आज, दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. जिले के 21 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा.

panchayat election in raebareli
रायबरेली में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान.

रायबरेली : जिले में 1,490 मतदान केंद्रों पर 21.18 लाख से ज्यादा वोटर आज यानि गुरुवार को लोकतंत्र का नया अध्याय रचेंगे. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3,594 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. बुधवार देर शाम तक सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं और अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच कोरोना से बचाव के विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए प्रधान, बीडीसी, डीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के 14,755 पदों के लिए इस बार 24,450 प्रत्याशी मैदान में हैं.

14,384 मतदानकर्मी कराएंगे मतदान
दरअसल, पंचायत चुनाव में इस बार जिले में 21 लाख 18 हजार 144 वोटर गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस बार 14,755 पदों के लिए 24,450 प्रत्याशी मैदान में हैं. 3596 पोलिंग पार्टियों में 14,384 मतदानकर्मी मतदान कराएंगे. हालांकि 366 पोलिंग पार्टियों में 1,464 मतदान कर्मियों को ब्लॉकों में रिजर्व में रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. जिले के सभी ब्लॉकों के स्थापित मतगणना स्थलों से बुधवार को पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी सामग्री उपलब्ध कराकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया.

दिग्गजों के रसूख पर जनता करेगी फैसला
पंचायत चुनाव में इस बार दिग्गज या फिर उनके परिवार के कई सदस्य चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. वोटर इन दिग्गजों और उनके परिवार के सदस्यों का भाग्य मतपेटियों में बंद करेंगे. इन दिग्गजों को जीत मिलेगी या फिर हार, यह तो दो मई को पता चलेगा, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिग्गजों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. कुछ ऐसे दिग्गज रहे, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को निर्विरोध करा लिया, लेकिन कुछ दिग्गज यह कर पाने में सफल नहीं हुए.

इनकी सांख होगी दांव पर

  • ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय की अनुज वधू एवं दीनशाहगौरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीना पांडेय जगतपुर ब्लॉक की जमोड़ी व कल्यानपुर सुरजई क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट से दावेदार हैं. इन दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला है.
  • एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की अनुजवधू एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह हरचंदपुर तृतीय से डीडीसी पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.
  • पूर्व सांसद स्व. अशोक सिंह की बहू एवं कांग्रेस नेता मनीष सिंह की पत्नी आरती अमावां द्वितीय से डीडीसी पद के लिए मैदान में हैं.
  • पूर्व विधायक सलोन एवं पूर्व राज्यमंत्री शिव बालक पासी की पुत्रवधू प्रेमा देवी थौरी ग्रामसभा से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
  • राजा टेकारी परिवार से ताल्लुख रखने वाली समीक्षा सिंह ने भी टेकांरी दांदू गांव से प्रधान पद के लिए ताल ठोंकी है.
  • पूर्व कमिश्नर बृजलाल पासी छतोह द्वितीय सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मैदान में आने से इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है.


आंकड़ों पर एक नजर

  • जोन - 24
  • सेक्टर - 155
  • ब्लॉक - 18
  • मतदान केंद्र - 1,490
  • मतदेय स्थल - 3,594
  • मतदानकर्मी - 14,384
  • कुल मतदाता - 21 लाख 18 हजार 144
  • रिजर्व पोलिंग पार्टी - 366
  • रिजर्व में मतदानकर्मी - 1,464
  • कुल सुरक्षाकर्मी - 10,592
  • ग्राम प्रधान पद - 989
  • ग्राम पंचायत सदस्य पद - 12,425
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद - 1,301
  • जिला पंचायत सदस्य पद - 52
  • कुल प्रत्याशी - 17,684
  • प्रधान प्रत्याशी - 6,090
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 5,385
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 5,501
  • जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 708

ब्लॉक वार वोटरों की संख्या

  • राही- 1,60,813
  • सतांव-1,34,278
  • अमावां- 1,07,428
  • हरचंदपुर- 1,10,940
  • डलमऊ- 1,42,690
  • दीनशाह गौरा- 83,563
  • लालगंज- 1,37,626
  • सरेनी- 1,53,184
  • खीरों- 1,31,669
  • ऊंचाहार- 1,21,866
  • जगतपुर- 74,227
  • रोहनियां- 59,183
  • महराजगंज- 1,09,929
  • बछरावां- 1,25,489
  • शिवगढ़- 93,683
  • सलोन- 1,75,878
  • छतोह- 90,514
  • डीह- 1,05,188
  • कुल - 21,18, 144

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का रण तैयार, पुरुषों को टक्कर दे रहीं महिलाएं

रायबरेली : जिले में 1,490 मतदान केंद्रों पर 21.18 लाख से ज्यादा वोटर आज यानि गुरुवार को लोकतंत्र का नया अध्याय रचेंगे. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3,594 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. बुधवार देर शाम तक सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं और अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच कोरोना से बचाव के विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए प्रधान, बीडीसी, डीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के 14,755 पदों के लिए इस बार 24,450 प्रत्याशी मैदान में हैं.

14,384 मतदानकर्मी कराएंगे मतदान
दरअसल, पंचायत चुनाव में इस बार जिले में 21 लाख 18 हजार 144 वोटर गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस बार 14,755 पदों के लिए 24,450 प्रत्याशी मैदान में हैं. 3596 पोलिंग पार्टियों में 14,384 मतदानकर्मी मतदान कराएंगे. हालांकि 366 पोलिंग पार्टियों में 1,464 मतदान कर्मियों को ब्लॉकों में रिजर्व में रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. जिले के सभी ब्लॉकों के स्थापित मतगणना स्थलों से बुधवार को पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी सामग्री उपलब्ध कराकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया.

दिग्गजों के रसूख पर जनता करेगी फैसला
पंचायत चुनाव में इस बार दिग्गज या फिर उनके परिवार के कई सदस्य चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. वोटर इन दिग्गजों और उनके परिवार के सदस्यों का भाग्य मतपेटियों में बंद करेंगे. इन दिग्गजों को जीत मिलेगी या फिर हार, यह तो दो मई को पता चलेगा, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिग्गजों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. कुछ ऐसे दिग्गज रहे, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को निर्विरोध करा लिया, लेकिन कुछ दिग्गज यह कर पाने में सफल नहीं हुए.

इनकी सांख होगी दांव पर

  • ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय की अनुज वधू एवं दीनशाहगौरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीना पांडेय जगतपुर ब्लॉक की जमोड़ी व कल्यानपुर सुरजई क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट से दावेदार हैं. इन दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला है.
  • एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की अनुजवधू एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह हरचंदपुर तृतीय से डीडीसी पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.
  • पूर्व सांसद स्व. अशोक सिंह की बहू एवं कांग्रेस नेता मनीष सिंह की पत्नी आरती अमावां द्वितीय से डीडीसी पद के लिए मैदान में हैं.
  • पूर्व विधायक सलोन एवं पूर्व राज्यमंत्री शिव बालक पासी की पुत्रवधू प्रेमा देवी थौरी ग्रामसभा से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
  • राजा टेकारी परिवार से ताल्लुख रखने वाली समीक्षा सिंह ने भी टेकांरी दांदू गांव से प्रधान पद के लिए ताल ठोंकी है.
  • पूर्व कमिश्नर बृजलाल पासी छतोह द्वितीय सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मैदान में आने से इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है.


आंकड़ों पर एक नजर

  • जोन - 24
  • सेक्टर - 155
  • ब्लॉक - 18
  • मतदान केंद्र - 1,490
  • मतदेय स्थल - 3,594
  • मतदानकर्मी - 14,384
  • कुल मतदाता - 21 लाख 18 हजार 144
  • रिजर्व पोलिंग पार्टी - 366
  • रिजर्व में मतदानकर्मी - 1,464
  • कुल सुरक्षाकर्मी - 10,592
  • ग्राम प्रधान पद - 989
  • ग्राम पंचायत सदस्य पद - 12,425
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद - 1,301
  • जिला पंचायत सदस्य पद - 52
  • कुल प्रत्याशी - 17,684
  • प्रधान प्रत्याशी - 6,090
  • ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 5,385
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 5,501
  • जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी - 708

ब्लॉक वार वोटरों की संख्या

  • राही- 1,60,813
  • सतांव-1,34,278
  • अमावां- 1,07,428
  • हरचंदपुर- 1,10,940
  • डलमऊ- 1,42,690
  • दीनशाह गौरा- 83,563
  • लालगंज- 1,37,626
  • सरेनी- 1,53,184
  • खीरों- 1,31,669
  • ऊंचाहार- 1,21,866
  • जगतपुर- 74,227
  • रोहनियां- 59,183
  • महराजगंज- 1,09,929
  • बछरावां- 1,25,489
  • शिवगढ़- 93,683
  • सलोन- 1,75,878
  • छतोह- 90,514
  • डीह- 1,05,188
  • कुल - 21,18, 144

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का रण तैयार, पुरुषों को टक्कर दे रहीं महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.