रायबरेली: जिले में एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गई है. इसकी एक बानगी मंगलवार को बछरांवा कस्बे में देखने को मिली, जब सड़क पर बेवजह घूम रहे साइकिल सवारों को पुलिस ने डंडों से पीट दिया. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया.
अभी तक रायबरेली में कोरोना के दो ही मरीज सामने आए थे. आज अचानक से 33 लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. दरअसल, 33 मरीजो में 7 मरीज बछरांवा कस्बे के थे, जिसके बाद प्रशासन ने बछरांवा को हाट स्पॉट घोषित कर दिया, लेकिन उसी समय कुछ साइकिल सवार सड़क पर आते दिखे और पुलिस ने उन्हें डंडों से पीट कर भगा दिया.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट