रायबरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक लगातार प्रयास कर रहे है और इसके लिए लगातार नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में रायबरेली के पुलिस विभाग ने भी बड़ा कदम उठाते सभी थानों को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार करते हुए उन्हें बचाव की सामाग्री बांटी. थानों में छिड़काव के लिए पानी की टंकी, ब्लीचिंग पाउडर, सैनिटाइजर और मशीन के अलावा भी कई जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई गई.
जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिले के 19 थानों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए प्रत्येक थाने को हाइड्रोजन पराक्साइड, ब्लीचिंग पाउडर, पानी की एक टंकी, चार हार्पिक, चार लाइजोल, कुनैन की गोली के दस पैकेट, एक ड्रेस छिड़काव के लिए, दस ग्लब्स, छिड़काव हेतु एक मशीन और सैनिटाइजर और मास्क दिए. पुलिस लाइन के क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी व प्रतिसार निरीक्षक ने ये सभी सामान पुलिस लाइन से सभी थानों को भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: पीएम के आह्वान में छुपा 'एकजुटता का संदेश', सभी करें पालन