रायबरेली: बीते 17 नवंबर को हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हिगली गांव में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अजय पाठक नाम के युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हरचंदपुर थाना क्षेत्र में शारदा नहर के किनारे बोलेरो सवार हत्यारे शव फेंककर फरार हो गए थे. जिले की सर्विलांस और स्वॉट टीम ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हत्या मामले में पांच अभियुक्त गिरफ्तार
- जिले की पुलिस ने बीते 15 नवबंर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक अजय पाठक 15 नवंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई.
- 16 नवंबर को बोलेरो से शव लेकर रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में शारदा नहर में फेंककर हत्यारे फरार हो गए.
- 17 नवंबर सुबह हिगली गांव के पास शारदा नहर में पुल के नीचे फंसी लाश देखकर स्थानीयों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
- सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- 19 नवंबर को सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए खबर मिलने पर परिजनों ने हरचंदपुर थाने पहुंचकर फोटो से शव की पहचान की.
दरअसल मृतक अजय पाठक जिस युवती से प्रेम करता था, उसके बहनोई और पांच साथियों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. साथ ही शव को गायब करने के लिए उसे शारदा नहर में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिगली गांव से मोहर्रम अली, रिजवान, उस्मान और दो महिलाओं नसरीन और रहिशुन को गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद शव फेंकने के लिए प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि गाड़ी का चालक जमील अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.