रायबरेली: जनपद में पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग की हत्या उसके पुत्र ने की थी. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रॉपर्टी विवाद के कारण पुत्र ने बुजुर्ग पिता की हत्या की थी.
दरअसल, बीते 15 जून को रायबरेली जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल था. बुजुर्ग की लाश गांव के बाहर ही खडंजे पर बरामद हुई थी. अंदेशा जताया जा रहा था कि किसी गांव के आदमी ने ही घटना को अंजाम दिया है. आज यानी बुधवार को रायबरेली पुलिस ने मृतक के बेटे द्वारा ही प्रॉपर्टी विवाद के कारण पिता की हत्या किए जाने का खुलासा किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को करीब 65 वर्षीय लक्ष्मण नाम के वृद्ध की हत्या की गई थी. हत्या कर शव को घर से महज 50 फीट की दूरी पर खडंजे पर फेंक दिया गया था. महाराजगंज पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से छानबीन की गई. वृद्ध की हत्या खुद उसके बड़े लड़के राजकुमार ने की थी. बाप-बेटे में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बेटा जमीन बेचकर अपना कर्ज भरना चाह रहा था. वहीं बाप बेटे को अपनी प्रॉपर्टी नहीं देना चाह रहा था. पुलिस इंवेस्टिगेशन में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए स्वीकार किया कि लाठियों के वार से उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के दौरान प्रयोग में लाई गई चीजों को भी आरोपी से पुलिस ने बरामद कर लिया है.