रायबरेली: शुक्रवार को रायबरेली के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सदर कोतवाली पुलिस ने जहां एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो दर्जन से ज्यादा साइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया, वहीं मिल एरिया पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर रेलवे के पेटी ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन अवैध तमंचे बरामद किए. उनका एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पहला मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली में लगातार कोचिंग संस्थानों व स्कूलों से साइकिल चोरी होने की शिकायत की जा रही थी. इस पर कोतवाली पुलिस शातिर चोर की तलाश कर रही थी. बीती रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बरगद चौराहे से सुभाष चंद्र शर्मा नाम के युवक को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने घर पर चोरी की साइकिल रखने की बात कही. इस पर पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया और उसके घर से चोरी की 28 साइकिल बरामद की, जो कि अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी. आरोपी को एक बार फिर जेल भेज दिया गया. इसके पहले भी चोरी के मामले में आरोपी जेल जा चुका है.
दूसरा मामला
मिल एरिया थाने में सर्वोदय नगर क्रासिंग के पास रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस काम को संजय करा रहा था. 22 मार्च को आरोपी राहुल, मनीष, आलोक, मोहित ने लालगंज के कनिकापुर निवासी अंकित के साथ मिलकर संजय से रंगदारी मांगी और मना करने पर उसकी पिटाई कर दी. इसके पहले आरोपी पुलिस टीम पर फायर कर फरार हो गए थे.
आरोपियों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए. फिलहाल इनका एक साथी अंकित अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा