ETV Bharat / state

रायबरेली में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां बरामद - पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

रायबरेली में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चोर के पास से एक करोड़ की लग्जरी गाड़ियां बरामद की है.

etv bharat
इनामी चोर को गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:11 PM IST

रायबरेलीः जनपद में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार चोर के पास से मोबाइल फोन व चाभियों का एक गुच्छा भी बरामद हुआ है. इसके पहले पुलिस ने चोर के छह साथियों को जेल भेज चुकी है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 4 अगस्त को रायबरेली पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी. जिनकी कीमत करोड़ो रूपये में थी. लेकिन उस समय चोरों के कुछ साथी फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर कोतवाली व एसओजी टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ले में मौजूद है. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर छापा मारा और लखनऊ निवासी रजत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कारों की रेकी करते थे. मौका मिलने पर अपने पास मौजूद चाभियों से लग्जरी कारों को चुराकर यहां ले आते थे. इसके बाद टोटल लास वाली गाड़ियों को खरीद कर उनके नंबर से चुराई गई गाड़ी के कागजात बनवा कर अच्छी कीमत में बेच देते थे.

यह भी पढ़ें-दो दिन से लापता किशोरी का शव नहर में मिला

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वाहन चोरों की निशानदेही पर 5 फार्च्यूनर, वरना, आई ट्वेंटी, क्रेटा आदि कारें बरामद की हैं. जिनकी कीमत एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली सदर कोतवाली व एसओजी टीम को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही फरार 5 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेलीः जनपद में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार चोर के पास से मोबाइल फोन व चाभियों का एक गुच्छा भी बरामद हुआ है. इसके पहले पुलिस ने चोर के छह साथियों को जेल भेज चुकी है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 4 अगस्त को रायबरेली पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी. जिनकी कीमत करोड़ो रूपये में थी. लेकिन उस समय चोरों के कुछ साथी फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर कोतवाली व एसओजी टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ले में मौजूद है. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर छापा मारा और लखनऊ निवासी रजत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कारों की रेकी करते थे. मौका मिलने पर अपने पास मौजूद चाभियों से लग्जरी कारों को चुराकर यहां ले आते थे. इसके बाद टोटल लास वाली गाड़ियों को खरीद कर उनके नंबर से चुराई गई गाड़ी के कागजात बनवा कर अच्छी कीमत में बेच देते थे.

यह भी पढ़ें-दो दिन से लापता किशोरी का शव नहर में मिला

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वाहन चोरों की निशानदेही पर 5 फार्च्यूनर, वरना, आई ट्वेंटी, क्रेटा आदि कारें बरामद की हैं. जिनकी कीमत एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली सदर कोतवाली व एसओजी टीम को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही फरार 5 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.