रायबरेलीः जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश इरफान सहित दो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त हत्या और लूट के आरोपी हैं, जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक जिंदा कारतूस सहित अवैध तमंचा, मोबाइल व बाइक बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश फतेहपुर जनपद के निवासी हैं. इनमें से एक अपराधी का नाम इरफान है, जिसके ऊपर पुलिस ने 15 हजार का इनाम रखा हुआ था. इरफान ने पिछले साल अपने दो साथियों के साथ मिलकर ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान पुलिस ने इरफान के एक साथी को पकड़ लिया था.
जबकि इरफान फरार हो गया था, इसका एक अन्य साथी वारिश भी लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. सीओ अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार को वारिश ने अपने साथी इरफान के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्रवाई कर रही है.