रायबरेली: प्रवासी श्रमिकों के आवागमन का सिलसिला जारी है. परिवार समेत हजारो किलोमीटर के फासले को पैदल पूरा कर शहर पहुंच रहे इन बेबस मजदूरों के लिए पुलिस व कुछ समाजसेवियों ने जलपान की व्यवस्था की है. शहर के सिविल लाइन्स चौराहे पर जलपान की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस हाईवे से गुजर रहे वाहनों को रुकवाकर कामगारों को उनके गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था भी कर रही है.
दिल्ली के करोल बाग में पल्लेदारी करने वाले संतोष कहते हैं कि काम बंद होने के बाद परिवार पालना मुश्किल हो रहा था. परिवार लेकर आना असंभव लग रहा था, पर रास्ते भर लोगों की मदत मिलती गई. शहर पहुंचने पर यहां पुलिस वालों की मौजूदगी में पहले भोजन दिया गया फिर वाहन रोककर बैठाने की बात भी कह रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-03-police-extends-helping-hands-to-walking-labourers-pkg-7203796_16052020203123_1605f_03232_938.jpg)