रायबरेली: लॉकडाउन के नौवें दिन रायबरेली के बैंकों में अच्छी तादात में लोग बैंक शाखाओं में पहुंचे. इस दौरान शाखा परिसर के बाहर बैंक ग्राहकों की लंबी कतारें भी देखी गई. खास बात यह रही कि ज्यादातर शाखाओं में एक समय सिर्फ दो ग्राहकों को अंदर प्रवेश की इजाजत रही. वहीं कतारों में लगे ज्यादातर लोग जनधन खाता धारकों में से ही थे.
लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार द्वारा सभी जनधन खाताधारकों को अगले 3 माह तक ₹ 500 प्रति माह की दर से धनराशि दिए जाने की घोषणा के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि बैंक शाखाओं में काफी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. हालांकि शुरुआती दिनों में ज्यादातर लोग खाता में बैलेंस जानकारी के लिए ही शाखा परिसर में आते दिखे,
वहीं शुक्रवार को ज्यादातर लोग धन निकासी के लिए ही शाखा परिसर पहुंचे. इस दौरान शाखा परिसर के बाहर पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी अच्छी तादाद देखी गई. साथ ही कुछ बुजुर्ग भी कतारों में खड़े दिखाई दिए. हालांकि बैंक द्वारा कोरोनावायरस से बचाव को लेकर पूरे प्रयास किए जाते रहे. लेकिन शाखा परिसर के बाहर कतारों में लगे ग्राहकों द्वारा 'सोशल डिस्टनसिंग' का पालन न किया जाना साफ तौर पर देखा जा सकता था.
यूनाइटेड बैंक शाखा पहुंची महादेई ने बताया कि उनकी बेटी द्वारा उन्हें पता चला था कि सरकार द्वारा बैंक खातों में पैसे डाले गए है. इसी कारण वह बैंक आयी थी, लेकिन बैंक द्वारा बताया गया कि अभी तक खाते में पैसे नही आएं हैं.
ये भी पढ़ें- रायबरेली: जरूरत की सामग्री घर-घर पहुंचाएगा जिला प्रशासन